राजीव बाटला
कोलंबो। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के नजदीक 30 नौसैनिकों में कोरोना संक्रमण की
पुष्टि होने के बाद नौसेना के शिविर को आइसोलेशन क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही श्रीलंका में
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 373 हो गयी है। सेना के कमांडर शावेन्द्र सिल्वा ने शुक्रवार को यह जानकारी
दी। उन्होंने कहा कि यह नौसैनिक उस समय कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ गए जब इनका दल जा-इला के
सुदुवेला में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की तलाश कर रहा था।
संदिग्ध मरीज क्वारंटीन से बचने के लिए छिपे हुए थे। नौसेना के एक अधिकारी के बीमार पड़ने के बाद जांच में
30 नौसैनिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वेलीसारा नौसैनिक शिविर में तैनात सभी सैनिकों की पीसीआर जांच होगी
और शिविर को बंद कर दिया जाएगा। श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कोरोना संक्रमण के
373 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 107 लोगों के पूरी तरह से ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से
छुट्टी दे दी गयी है।
कोरोना से सात लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 259 लोगों को चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है। राजधानी
कोलंबो के अलावा उसके आस-पास के कई क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों से घरों में ही
रहने और सोशल डिस्टेसिंग के नियम का पालन करने की अपील की है जबकि सरकार घर से ही काम करने की
नीति को बढ़ावा दे रही है। देश में सभी स्कूल और विश्वविद्यालय गत माह से ही बंद पड़े हैं।