एजेंसी
कोलंबो। श्रीलंका में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर वृद्धि हुई है और यहां
सोमवार को 100 से ज्यादा नए संक्रमित मामले सामने आने से देश में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 3500
पार कर गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य प्रशासन के मुताबिक गांपाहा
जिले में 39 वर्षीय मजदूर और उसकी 16 साल की पुत्री के कोरोना संक्रमित होने के बाद सैकड़ों लोगों को
क्वारेंटीन होना पड़ा। सरकार के सूचना विभाग के अनुसार सोमवार शाम तक 101 नए संक्रमित मरीज पाए गए
हैं। नए संक्रमित मरीजों में से ज्यादातर लोग कोलंबो के बाहरी इलाक में राष्ट्रीय संक्रामक रोग अस्पताल में भर्ती
कराए गए हैं। पुलिस ने रविवार को गांपाहा जिले में एहितायत के तौर पर कर्फ्यू लगा दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने
लोगों से दिशानिर्देशों का सख्त पालन करने, मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है।
श्रीलंका में अबतक कोरोना वायरस से 13 लोगों की मौत हुई है।