कोलंबो। श्रीलंका के उत्तरी प्रांत के तमिल समुदाय के पहले मुख्यमंत्री रहे सीवी विग्नेश्वरन
देश के दो अन्य तमिल समूहों के साथ मिलकर नया राजनीतिक गठबंधन बनाएंगे। कोलंबो गज़ट ने खबर दी है कि
विग्नेश्वरन की तमिल्स पीपल काउंसिल तथा ईलम पीपल्स रिवॉल्यूशनरी लिबरेशन फ्रंट और तमिल नेशनल पार्टी
के बीच एक समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। अखबार ने खबर दी, ‘‘ विग्नेश्वरन की अगुवाई वाले
नए गठबंधन में तीनों राजनीतिक पार्टियां साथ काम करेंगी। एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद, नए गठबंधन को
राष्ट्रीय चुनाव आयोग में पंजीकृत कराना होगा।’’ 80 वर्षीय विग्नेश्वरन ने तमिल बहुल उत्तरी प्रांत के मुख्यमंत्री के
तौर पर पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद 2018 में तमिल पीपल्स
काउंसिल गठित किया था। उन्होंने युद्ध प्रभावित तमिलों की समस्याओं का निदान करने में विफल रहने के लिए
पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे सरकार की आलोचना की थी।