शेख हसीना ने जिनपिंग के साथ की द्विपक्षीय बैठक

asiakhabar.com | August 24, 2023 | 6:03 pm IST
View Details

ढाका। बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बुधवार को जोहान्सबर्ग में द्विपक्षीय बैठक हुई। मोफा ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह बैठक 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर शाम को होटल हिल्टन सैंडटन में आयोजित की गई। इससे पहले, बंगलादेश की प्रधानमंत्री 22-24 अगस्त तक जोहान्सबर्ग में आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 22 अगस्त को जोहान्सबर्ग पहुंची। सुश्री हसीना 24 अगस्त को फ्रेंड्स ऑफ ब्रिक्स लीडर्स डायलॉग (ब्रिक्स-अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस डायलॉग्स) में ‘ब्रिक्स के नए विकास बैंक’ के सदस्य के रूप में बंगलादेश की ओर से भाषण देंगी, जिसमें 70 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सोमवार आधी रात को दक्षिण अफ्रीका पहुंचे। बंगलादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन, प्रधानमंत्री के निजी उद्योग और निवेश सलाहकार सलमान फजलुर रहमान, प्रधानमंत्री की पुत्री और जलवायु कमजोर मंच के विषयगत राजदूत और ऑटिज्म एवं न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर के लिए राष्ट्रीय सलाहकार समिति की अध्यक्ष साइमा वाज़ेद, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव मोहम्मद टोफज़ल हुसैन मिया और बैठक में विदेश मामलों के वरिष्ठ सचिव मसूद बिन मोमेन उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *