बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने बीजिंग में वार्ता के दौरान चीन, उत्तर कोरिया मित्रता पर जोर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन, उत्तर कोरिया राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर किम जोंग की इस यात्रा के महत्व के बारे में शी ने कहा कि उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच पारंपरिक संबंधों के लिहाज से जरूरी है। शी ने कहा, `मैं इसकी सराहना करता हूं। मैं कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी), चीनी सरकार और चीन के लोगों की ओर से वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया, उत्तर कोरिया की सरकार और लोगों को बधाई देता हूं। किम जोंग वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के चेयरमैन हैं। शी जिनपिंग ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से सशक्त प्रयासों ने 2018 में दोनों देशों के बीच नया ऐतिहासिक अध्याय खोला।