वेस्ट बैंक में अपनी बस्तियों के साथ साथ फलस्तीनियों के लिए भी निर्माण को मंजूरी देगा इजराइल

asiakhabar.com | August 12, 2021 | 5:41 pm IST
View Details

एजेंसी

यरुशलम। इजराइल की नयी सरकार वेस्ट बैंक में बस्तियों के निर्माण को पहली बड़ी मंजूरी
देने के लिए तैयार है और साथ ही वह फलस्तीनी इलाकों के लिए निर्माण को भी मंजूरी देगी। इजराइल के एक
सुरक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह घोषणा फलस्तीनी प्राधिकरण को मजबूत करने और कब्जे वाली जमीन पर इजराइल द्वारा बस्तियों के निर्माण
के अंतरराष्ट्रीय विरोध को कुंद करने की कोशिश दिखायी देती है।
सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इजराइल के अगले हफ्ते फलस्तीनियों के लिए करीब 1,000 मकानों के निर्माण को
औपचारिक मंजूरी देने की संभावना है। इनमें से अधिकतर मकान जेनिन के समीप होंगे जो उत्तरी वेस्ट बैंक का
एक शहर है।
बस्तियों का निर्माण ‘‘एरिया सी’’ में होना है जो पिछले शांति समझौतों के तहत इजराइल के पूर्ण नियंत्रण वाले
वेस्ट बैंक का हिस्सा है। इन इलाकों में रह रहे फलस्तीनी लंबे समय से कहते रहे हैं कि इजराइली प्राधिकारियों
द्वारा निर्माण की मंजूरी देना असंभव लगता है।
अधिकारी ने बताया कि साथ ही इजराइल की अगले हफ्ते 2,000 नए मकानों के निर्माण को मंजूरी देने की योजना
है।
इजराइल ने 1967 के पश्चिम एशिया युद्ध में पूर्वी यरुशलम और गाजा पट्टी के साथ ही वेस्ट बैंक पर कब्जा
जमाया था। फलस्तीनी इन तीनों इलाकों में एक अलग देश बनाना चाहते हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय इजराइली
बस्तियों को गैरकानूनी और शांति के लिए बाधा मानता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *