“वी आर सिख” अभियान ने जीता शीर्ष अमेरिकी अवार्ड

asiakhabar.com | March 23, 2018 | 3:58 pm IST
View Details

वाशिंगटन। सिखों और सिख धर्म के बारे में जागरुकता फैलाने के मकसद से पूरे अमेरिका में चलाए गए अभियान “वी आर सिख” को वर्ष 2018 का पीआर वीक यूएस अवार्ड मिला है। इसे जनसंपर्क क्षेत्र का ऑस्कर अवार्ड भी कहा जाता है।

गैर-लाभकारी संस्था नेशनल सिख कैम्पेन (एनएससी) ने इस अभियान की शुरुआत पिछले साल अप्रैल में की थी। इसका मकसद देशभर में अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति बढ़ते घृणा अपराधों के बीच अमेरिकी नागरिकों में सिख धर्म के प्रति जागरुकता पैदा करना था।

एनएससी के सह संस्थापक और वरिष्ठ सलाहकार राजवंत सिंह ने कहा, “अमेरिका में सिख समुदाय की यह बड़ी जीत है। इसके लिए मैं हर उस व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहूंगा जिसने अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *