वियतनाम में दर्शकों के साथ शुरू हुई घरेलू फुटबॉल लीग

asiakhabar.com | June 6, 2020 | 5:43 pm IST
View Details

हो ची मिन्ह सिटी (वियतनाम)। वियतनाम में कोविड-19 महामारी के कारण बंद हुआ शीर्ष
घरेलू फुटबॉल सत्र स्टेडियम में दर्शकों के साथ शुक्रवार को फिर से शुरू हो गया। वी-लीग के पहले मुकबाले में हो
ची मिन्ह सिटी को हाइ पोंग ने गोल-रहित ड्रा पर रोक दिया। इस दौरान स्टेडियम में 1000 से ज्यादा दर्शक
मौजूद थे। चीन के साथ सीमा साझा करने के बाद भी वियतनाम इस महामारी से निपटने में सफल रहा जहां
कोरोना वायरस संक्रमण के सिर्फ 328 मामले सामने आये। वहां इस महामारी से किसी का निधन नहीं
हुआ।स्टेडियम में क्षमता से आधी संख्या में दर्शकों को आने की अनुमति थी लेकिन मास्क लगना जरूरी नही था।
स्टेडियम आने वाले दर्शकों का तापमान मापा गया।हो ची मिन्ह के कोच जुंग हाइ-सुंग ने कहा, ‘‘ जाहिर है कि
हम प्रशंसकों के सामने खेलने से खुश हैं क्योंकि यह फुटबॉल को खास बनाता है। हम लीग के दोबारा शुरू होने का
लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं ।’’ शुरुआती दिन लीग के तीन मुकाबले खेले गये। द कोंग और नाम दिन्ह के मैच
के लिए 3000 से ज्यादा दर्शकों स्टेडियम में थे जबकि साइ गोन एफसी और बिन्ह डुओंग के मैच में 800 दर्शक
मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *