वॉशिंगटन। ऐपल वॉच, किसी की जान बचा सकती है। ये बात हैरान करने वाली है। मगर न्यूयॉर्क के 28 साल के जेम्स ग्रीन की जिंदगी बचाने इसी की बदौलत बची है।
दरअसल जेम्स ने ऐपल वॉच पहनी थी, जो दिन भर हर्ट रेट को मॉनिटर करती है। हर मिनट दिल कितनी बार धड़क रहा है। ये वॉच इसकी जानकारी देती है। यही जानकारी जेम्स की जान बचाने में काम आई, क्योंकि आम तौर पर जेम्स का दिल एक मिनट में 54 बार धड़कता था, मगर जिस दिन उन्हें फेफड़ों में खून का थक्का जमने की शुरुआती जानकारी मिली, उस दिन जेम्स का दिल आम दिनों के मुकाबले काफी तेज धड़क रहा था।
हार्ट वॉच ऐप ने दिल के इस हाल का तुरंत नोटिफिकेशन जारी किया और वक्त रहते जेम्स सतर्क हो गए और फेफड़ों में जमे खून के जानलेवा थक्के का वक्त रहते इलाज कराने से उनकी जान बच गई।
जान बचने के बाद जेम्स खुश हैं और इस बात से हैरान हैं कि कैसे एक गैजेट से मिली जानकारी की बदौलत किसी का जान बच सकती है।
जेम्स ने टि्वट करके बताया कि वॉच की नोटिफिकेशन के बाद उनकी नींद टूटी और वो अस्पताल पहुंचे और सीटी स्कैन कराया, इसकी रिपोर्ट आते ही जेम्स के होश उड़ गए, क्योंकि हार्ट वॉच ऐप ने जिसकी तरफ इशारा किया था, स्कैन में भी वही बात सामने आई। उनके फेफड़ों में खून का थक्का जमा हुआ था। जिसका वक्त रहते इलाज न होता तो जान भी जा सकती थी।
हार्ट रेट पर नजर रखने वाले फिटनेस ट्रैकर डिवाइस और स्मार्टवॉचेस को विशेषज्ञ भले ही सेहत का हाल बताने के पैमाने पर ज्यादा सही नहीं मानते हों, मगर जेम्स के मामले में तो इस डिवाइस ने उनकी जिंदगी बचाने का काम कर दिया।