एजेंसी
बेरूत। लेबनान की राजधानी बेरूत में पिछले सप्ताह हुए धमाके को लेकर एक और कैबिनेट
मंत्री के इस्तीफा देने के बीच देश के एक न्यायाधीश ने सोमवार को सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों से पूछताछ शुरू
की। सरकारी ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ के अनुसार न्यायाधीश गस्सान एल खोरी ने सुरक्षा प्रमुख मेजर जनरल टोनी
सलीबा से पूछताछ शुरू की। इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है और अन्य जनरलों से भी पूछताछ
होनी है।समाचार एजेंसी ने एक खबर में बताया कि न्याय मंत्री मारी-क्लाउद नज्म ने सोमवार को प्रधानमंत्री को
अपना इस्तीफा सौंप दिया।नज्म धमाके को लेकर इस्तीफा देने वाली तीसरी कैबिनेट मंत्री हैं। कैबिनेट की बैठक भी
सोमवार को प्रस्तावित है। नियमों के तहत अगर 20 मंत्रियों में से सात मंत्री इस्तीफा दे देते हैं तो कैबिनेट को
भंग करना होगा और कार्यवाहक सरकार के तौर पर जिम्मेदारी निभानी होगी। गौरतलब है कि गत चार अगस्त को
हुए विस्फोट में 160 लोगों की मौत हुई थी और लगभग छह हजार लोग घायल हुए थे। इसके अलावा देश का
मुख्य बंदरगाह नष्ट हो गया था और राजधानी के बड़े हिस्से को नुकसान हुआ था। सरकारी अधिकारियों के अनुसार
धमाके के सिलसिले में लगभग 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनमें लेबनान के सीमा-शुल्क विभाग का
प्रमुख भी शामिल हैं।अधिकारियों ने बताया कि दो पूर्व कैबिनेट मंत्रियों समेत कई लोगों से पूछताछ की गई है।
धमाके के विरोध में बेरूत में पिछले दो दिन में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई है।