बेरुत। लेबनान के प्रधानमंत्री को लेकर उसकी सईदी अरब से तनातनी जारी है। इस बार देश के राष्ट्रपति मिशेल आउन ने सऊदी अरब पर गंभीर आरोप लागए हैं। उन्होंने बुधवार को एक बयान में कहा है कि उनके प्रधानमंत्री को सऊदी अरब ने हिरासत में रखा हुआ है और वहां की जेल में बंद हैं और वहीं से उन्होंने इस्तीफे का ऐलान किया।
आउन ने लेबनान के राष्ट्रपति के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री हरीरी के 12 दिनों तक नहीं लौटने को किसी तरह तर्कसंगत नहीं ठहराया जा सकता। इसलिए हम मानते हैं कि वियना समझौते के विरुद्ध जाते हुए उन्हें पकड़ लिया गया है और हिरासत में रखा गया है।
लेबनान के प्रधानमंत्री ने अपने पलायन पर कहा था कि उन्होंने आत्मरक्षा की वजह से इस्तीफा दिया है। जैसे ही उन्हें लगेगा कि वे सुरक्षित हैं अपने देश लौट जाएंगे। एक टीवी को दिए गए इंटरव्यू में हरीरी ने कहा था कि वे किसी के बंधक नहीं हैं। हालांकि, लेबनान के राष्ट्रपति का कहना है कि हरीरी को सऊदी अरब में बंधक बनाकर रखा गया है। वे वहां मर्जी से नहीं हैं।