त्रिपोली। लीबिया के संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकारी सुरक्षा बलों ने राजधानी त्रिपोली से
लगभग 200 किलोमीटर पहले मिसुराता शहर के निकट विद्रोही सेना के 20 लड़ाकों को मार गिराने का दावा
किया है। सरकारी बलों ने गुरुवार को बताया कि लीबिया की वायु सेना ने अल-वाशका और ब्युरात अल-हुसून क्षेत्रों
में विद्रोहियों की सभा को निशाना बनाकर 20 लड़ाकों को मार गिराया और कई सशस्त्र वाहनों को नष्ट कर दिया।
उन्होंने बताया कि त्रिपोली से लगभग 120 किलोमीटर पश्चिम में स्थित अलसबा शहर में गोला-बारूद और
मिसाइल ले जा रहे तीन ट्रकों को भी नष्ट कर दिया गया। विद्रोही सेना ने पिछले एक साल से राजधानी त्रिपोली
और उसके आसपास के इलाकों पर कब्जे और संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार को गिराने की कोशिश के मकसद से
लड़ाछेड़ रखी है। लड़ाई में हजारों लोग मारे गए हैं और घायल हुए हैं तथा 150,000 से अधिक लोग विस्थापित
हुए हैं। लीबिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से निपटने के लिए अधिकारियों को अनुमति देने के
वास्ते मानवीय संघर्ष विराम के अंतरराष्ट्रीय आह्वान के बावजूद हिंसा जारी है।