वाशिंगटन। यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) का अध्यक्ष नामित किये जाने के बाद
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की पहली महिला प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लगार्ड ने आईएमएफ
प्रमुख का पद छोड़ दिया है। उनकी जगह श्री डेविड लिप्टन को आईएमएफ का कार्यवाहक प्रबंध निदेशक
बनाया गया है।
यूरोपीय संघ ने मंगलवार को श्रीमती लगार्ड को ईसीबी का अध्यक्ष नामित किया था। वह 01 नवंबर से
कार्यभार संभालेंगी। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, “यूरोपीय केंद्रीय बैंक का अध्यक्ष नामित किये जाने
पर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। इस परिप्रेक्ष्य में और आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड की आचार समिति
से सलाह के बाद मैंने नामांकन की अवधि के लिए अस्थायी रूप से आईएमएफ प्रबंध निदेशक की
जिम्मेदारियों से मुक्त होने का फैसला किया है।”
आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने श्रीमती लगार्ड को शुभकामनाएं दीं तथा कहा, “हम नामांकन की अवधि
के लिए पद छोड़ने के श्रीमती लगार्ड के फैसले को स्वीकार करते हैं। कार्यवाहक प्रबंध निदेशक के रूप में
प्रथम उप प्रबंध निदेशक डेविड लिप्टन पर हमें पूरा भरोसा है।”
फ्रांस की जानी-मानी श्रम अधिवक्ता और राजनेता रहीं 63 वर्षीय लगार्ड जुलाई 2011 में आईएमएफ
प्रमुख बनी थीं। वर्ष 2016 में वह दोबारा पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए चुनी गयीं। वह फ्रांस की सरकार
में कई महत्त्वपूर्ण मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।