वाशिंगटन। वैज्ञानिकों ने एक ऐसे प्रोटीन की थ्रीडी संरचना का पता लगाया है जिसका संबंध लंबी उम्र से होता है। इससे डायबिटीज, मोटापे और कई तरह के कैंसर के उपचार के लिए नई थेरेपी विकसित की जा सकती है। शोधकर्ताओं के अनुसार, लंबी उम्र और मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करने में क्लोथो प्रोटीन अहम भूमिका निभाते हैं। अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बीटा-क्लोथो वर्ग के एक प्रोटीन की त्रिआयामी संरचना का पता लगाया है।
क्लोथो वर्ग के दो रिसेप्टर प्रोटीन कुछ खास टिश्यू की कोशिकाओं की सतह पर पाए जाते हैं। ये प्रोटीन हार्मोन्स के एक वर्ग को जोड़ते हैं जो एफजीएफ का अंतःस्राव करता है। एफजीएफ लिवर, किडनी और मस्तिष्क समेत शरीर के दूसरे अंगों में मेटाबोलिक प्रक्रियाओं को नियंत्रित करता है। शोधकर्ताओं ने बीटा क्लोथो की कार्यप्रणाली को समझने के लिए एक्स-रे क्रिस्टलोग्राफी का इस्तेमाल किया। इस तकनीक से प्रोटीन की थ्रीडी संरचना देखी जा सकती है।