लंगर उखड़ने से कराची के सीव्यू तट पर फंसा मालवाहक जहाज

asiakhabar.com | July 23, 2021 | 5:03 pm IST
View Details

एजेंसी

कराची। कराची के सीव्यू समुद्र-तट के पास एक मालवाहक पोत खराब मौसम के चलते लंगर
उखड़ जाने के कारण तट के करीब आ गया। कोविड-19 वैश्विक महामारी और मॉनसून के मौसम के कारण
अधिकारियों द्वारा इलाके को बंद किए जाने के बावजूद उत्सुक लोगों की भीड़ इस पोत को देखने के लिए उमड़
रही है।
पोत ‘एमवी हेंग टोंग’ बुधवार को किनारे पर आ गया। हांगकांग की एक कंपनी के स्वामित्व वाला यह पोत 98
मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा है और इसकी क्षमता 3,600 डैडवेट टनेज (डीडब्ल्यूटी) है। इसका निर्माण 2010 में
हुआ था। बृहस्पतिवार सुबह तक इस पोत को हटाया नहीं जा सका है।
कराची पोर्ट ट्रस्ट (केपीटी) के एक अधिकारी ने बताया कि मालवाहक पोत शंघाई से तुर्की के इस्तांबुल जा रहा था
और कराची बंदरगाह में पूरी तरह प्रवेश करने से पहले ही इसका लंगर उखड़ गया और यह किनारे जा लगा।
उन्होंने बताया कि खराब मौसम के चलते लंगर उखड़ जाने के कारण यह पाकिस्तानी जलक्षेत्र में आ गया। साथ ही
कहा “यह संभवत: पर चालक दल के सदस्य बदले जाने की प्रतीक्षा कर रहा है।”
अधिकारी ने बताया कि केपीटी ने पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएसएमए) को जानकारी दी लेकिन वह भी
ज्यादा मदद नहीं कर पाई।
उन्होंने कहा, “पोत को निकालना पोत के मालिकों की जिम्मेदारी है” हालांकि केपीटी और पीएसएमए पाकिस्तान के
जलक्षेत्र में किसी भी तरह की परिचालन एवं सामरिक मदद के लिए उपलब्ध रहेगा।
सामान्य तौर पर, सभी पोत देश के जलक्षेत्र में प्रवेश करने पर पाकिस्तान का झंडा फहराते हैं। लेकिन एमवी हेंग
टोंग पनामा का ध्वज लहरा रहा था क्योंकि आपातकालीन स्थिति में उसने इस बदलाव के बारे में सोचा नहीं होगा।
टीवी पर पोत की खबर देखने के बाद कराची के कई निवासी तट पर पहुंच गए। हालांकि, पुलिस ने लोगों को सीव्यू
इलाके में जाने से रोकने वाली सड़कों पर अवरोधक लगा दिए थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *