रूस से संबंध की जांच में ट्रंप के पूर्व सलाहकार को सजा

asiakhabar.com | September 8, 2018 | 4:40 pm IST
View Details

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सलाहकार को एफबीआई से झूठ बोलने के मामले में शुक्रवार को जेल की सजा दी गई है। उनके रूस से संपर्क की वजह से ही मास्को के साथ संभावित सांठगांठ की जांच शुरू की गई थी। अमेरिकी जिला न्यायाधीश रैंडोल्फ मॉस को विदेशी नीति सहायक जॉर्ज पापाडोपौलोस को 14 दिन की जेल की सजा सुनाते हुए कहा कि उन्होंने एक ऐसी जांच को लेकर झूठ बोला जो देश की सुरक्षा के लिए अहम है।पापाडोपौलोस ने वाशिंगटन की अदालत में कहा, ‘‘ जनवरी 2017 में मैंने एक गलती की थी जिसकी कीमत मैंने चुकाई है। मैं शर्मिंदा हूं।’’संघीय न्यायाधीश ने उनके पछतावे पर विचार करते हुए पापाडोपौलोस को हल्की सजा दी जिसमें 9500 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना, एक साल पेरोल और सामुदायिक सेवा शामिल है। उनके वकील टॉम ब्रीन ने कहा, ‘‘ इस जांच को अमेरिका के राष्ट्रपति ने जॉर्ज पापाडोपौलोस से कहीं ज्यादा अवरूद्ध किया है।’’पापाडोपौलोस ने वाशिंगटन की अदालत में कहा, ‘‘ जनवरी 2017 में मैंने एक गलती की थी जिसकी कीमत मैंने चुकाई है। मैं शर्मिंदा हूं।’’संघीय न्यायाधीश ने उनके पछतावे पर विचार करते हुए पापाडोपौलोस को हल्की सजा दी जिसमें 9500 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना, एक साल पेरोल और सामुदायिक सेवा शामिल है। उनके वकील टॉम ब्रीन ने कहा, ‘‘ इस जांच को अमेरिका के राष्ट्रपति ने जॉर्ज पापाडोपौलोस से कहीं ज्यादा अवरूद्ध किया है।’’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *