राजीव गोयल
माॅस्को। रूस के इरकुत्स्क क्षेत्र में आयी बाढ़ के कारण 220 से अधिक लोगों को
अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाढ़ से अभी तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है, 200 से अधिक लोग
अस्पताल में भर्ती है और कम से कम आठ लोग लापता है।
क्षेत्रीय आपातकालीन सेवा के प्रतिनिधि ने बताया कि अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या 221 हो गयी है
जिसमें 41 बच्चे भी शामिल है। उन्होंने बताया कि लापता लोगों में भी एक बच्चा शामिल है। इरकुत्स्क
क्षेत्र के तुलुन्स्की, चुंस्की, निझनेउडिन्स्की, तेशेत्स्की, जिमिंस्की और क्युतुंस्की जिलों में आपात स्थिति
की घोषणा की गयी थी। क्षेत्रीय और संघीय अधिकारी आपदा से प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता
उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं।