लंदन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच हेलसिंकी बैठक अपने निर्धारित समय पर होगी। शुक्रवार को वर्ष 2016 राष्ट्रपति चुनाव में 12 रूसी खुफिया अधिकारियों के हस्तक्षेप संबंधी खुलासे के बाद से इस बैठक पर सवाल खड़े हो रहे थे।व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कहा, ‘‘यह बैठक हो रही है। एफबीआई के पूर्व निदेशक एवं विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर ने यह आरोप लगाए हैं। वह वर्ष 2016 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप और ट्रंप अभियान के किसी सदस्य के मॉस्को के साथ सांठगांठ की जांच कर रहे हैं।