रूसी हमले में कीव स्थित 15 मंजिला इमारत में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत

asiakhabar.com | March 15, 2022 | 5:39 pm IST
View Details

कीव। यूक्रेन की राजधानी के एक रिहायशी इलाके में मंगलवार को रूस ने कई हवाई हमले
किए, जिससे कीव में 15 मंजिला एक इमारत में आग लग गई। हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो
गयी और कई अन्य के इमारत में फंसे होने की आशंका है।
यूक्रेनी सेना ने एक बयान में बताया कि तोपों से गोले दागे गए, जो पश्चिमी कीव में स्वयातोशनस्की जिले और
उपनगर इरपिन के निकट गिरे। हमले के बाद इमारत से आग की लपटें निकलती देखी गईं और कई दमकल कर्मी
सीढ़ियों पर चढ़कर आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं।
घटनास्थल पर मौजूद एक दमकलकर्मी ने हादसे में एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि की है। कई लोगों को वहां
से निकाला गया है। अब भी इमारत में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है और दमकल कर्मी उन्हें निकालने के
लिए लगातार मशक्कत कर रहे हैं।
कीव क्षेत्र के प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा ने यूक्रेनी टेलीविजन को बताया कि रूस ने उत्तर-पश्चिमी उपनगर इरपिन, बुका
और होस्तोमेल में भी रात भर हमले किए।
यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने ‘फेसबुक’ पर बताया कि रूसी सेना ने मंगलवार को दक्षिण में बंदरगाह
शहर मारियुपोल पर कब्जा करने की कोशिश एक बार फिर शुरू की और पूर्व में खारकीव शहर पर तोपों से फिर
गोले दागे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *