रूसी सेना ने यूक्रेनी क्रैब हॉवित्जर को नष्ट किया : रक्षा मंत्रालय

asiakhabar.com | March 25, 2023 | 6:22 pm IST

माॅस्को। रूस के सैनिकों ने यूक्रेन के सेवरस्क शहर में पोलैंड निर्मित एएचएस क्रैब स्व-चालित तोप हॉवित्जर को नष्ट कर दिया। रूसी रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने स्पूतनिक को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया, “रूसी सेना की इकाइयों ने सेवरस्क में पोलैंड निर्मित यूक्रेनी क्रैब स्व-चालित तोपखाने को चिह्नित किया और ग्रैड मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर का उपयोग करके चालक दल के साथ यूक्रेनी तोपखाने को नष्ट कर दिया।” उन्होंने कहा कि रूसी सैनिकों ने दोनेत्सक पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर) में जॉर्जिएवका गांव के पास एक यूक्रेनी निगरानी चौकी को भी नष्ट कर दिया है।
गौरतलब है कि दोनेत्सक, लुहान्स्क, खेरसॉन और ज़ापोरिज़्ज़िया क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों के प्रमुखों ने रूस का हिस्सा बनने के लिए 30 सितंबर 2022 को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
पश्चिमी देशों ने रूस का सामना करने के लिए युद्धग्रस्त देश यूक्रेन की सैन्य और आर्थिक रूप से काफी मदद की है, जिसमें इन देशों ने वायु रक्षा, कई रॉकेट लॉन्चिंग सिस्टम, टैंक, स्व-चालित तोपखाने, विमान-रोधी बंदूकें, बख्तरबंद वाहन और विभिन्न प्रकार के गोला-बारूदों की यूक्रेन में आपूर्ति की है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने जनवरी में कहा था कि पश्चिमी देशों द्वारा यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति संघर्ष में उनकी प्रत्यक्ष और बढ़ती भागीदारी की गवाही देती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *