तेल अवीव। इजरायल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन ने बुधवार को आधिकारिक
रूप से ब्लू एंड व्हाइट गठबंधन के अध्यक्ष बेनी गैंट्ज को नयी सरकार बनाने का न्यौता दिया।
रिवलिन ने इजरायली टेलीविजन पर प्रसारित एक आधिकारिक समारोह में कहा, 'पार्टी के प्रतिनिधियों के
साथ विचार-विमर्श के दौरान 54 सांसदों ने सरकार बनाने के लिए बेनी गेंट्ज का समर्थन किया। इसलिए
आज मैंने उन्हें सरकार बनाने के लिए न्यौता दिया है… अब बहुत कम समय बचा है और हम गंभीर
चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।'
राष्ट्रपति ने सरकार बनाने के लिए गेंट्ज को शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए
कहा,'कोई भी बहाना नहीं, तीसरी बार चुनाव में जाने के नतीजे गंभीर होंगे।'
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को 17 सितंबर को हुये चुनावों के बाद 28 दिनों की समय सीमा के भीतर
गठबंधन कर सरकार बनाने के लिये कहा गया था लेकिन वह उसमें विफल रहे। जिसके बाद रिवलिन को
सरकार बनाने का न्यौता दिया गया।