लंदन। ब्रिटिश रक्षा सचिव माइकल फॉलोन ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और यह स्वीकार किया कि अतीत में महिलाओं के प्रति उनका व्यवहार उचित नहीं था।
ब्रिटिश अखबार के मुताबिक 2002 में उन्होंने पत्रकार के घुटने पर हाथ रखा था, जिसके लिए इसी हफ्ते के शुरुआत में उन्होंने माफी मांगी थी और वो सुर्खियों में आ गए। वेस्टमिंस्टर में स्कैंडल की खबरों के बीच फॉलोन पहले राजनेता हैं, जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है। हाल के दिनों में सांसदों के बारे में कई आरोप लगाए जा रहे हैं।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा को लिखे गए अपने इस्तीफा में उन्होंने कहा, ‘हाल के दिनों में सांसदों के बारे में कई आरोपों की खबर आ रही है, जिसमें मैं भी हूं। इसमें से कई गलत हैं, लेकिन मैं अपने बारे में एक आरोप स्वीकार करता हूं कि अतीत में मैं उच्च स्तर से नीचे गिर गया था। मैं अभी रक्षा सचिव के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।‘
इसके जवाब में ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने फॉलोन को उनकी सेवा के लिए शुक्रिया अदा किया।‘ फॉलोन की जगह नई नियुक्ति गुरुवार तक हो जाएगी।‘