ये है अमेरिका की सबसे बुजुर्ग ज्वेल थीफ, 60 साल बाद छोड़ी क्राइम की दुनिया

asiakhabar.com | October 18, 2017 | 4:09 pm IST

अमेरिका की सबसे सबसे ज्वेल थीफ के रूप में पहचाने जाने वाली 87 साल की बुजुर्ग महिला ने अपने सात दशकों की क्राइम की दुनिया को छोड़ने का फैसला किया है। वालमार्ट में हाल ही में चोरी करते हुए पकड़ाने के बाद उसने कसम खाई है कि इस काम को वह छोड़ देगी।

अपने करियर में 2 मिलियन डॉलर से ज्यादा चोरी करने के लिए मशहूर डोरिस पायने का सोमवार को जॉर्जिया में सुनवाई के दौरान जीवन में बड़ा ट्विस्ट आया। 70 साल पहले चोरी को लेकर उनके मन में एक आकर्षण जागा था। उनके मुताबिक उसकी पहली चोरी उसकी मां की मदद के लिए था जिस पर उसके पिता ने काफी अत्याचार किया था। उसके मुताबिक उस पहली चोरी से उसने वह आइटम्स बेच दिए थे ताकि उसकी मां को उस बदहाली शादीशुदा जिंदगी से अलग कर पाए।

उसके मुताबिक,’मुझे चोरी करने का कोई मलाल नहीं है, मुझे पकड़े जाने का मलाल है।’

इस ज्वेल थीफ पर एक डॉक्यूमेंटरी भी बन चुकी है। 1970 में तब सबसे ज्यादा चर्चा में आई थी जब उसने मोंटे कार्लो के कार्टियर से 5 लाख डॉलर से ज्यादा की कीमत का 10 कैरेट डायमंड चुराया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *