संयुक्त राष्ट्र। यूनेस्को ने मशहूर सोमालियाई टेलीविजन पत्रकार अवैल दाहिर सालाद, उनके चालक और दो अंगरक्षकों के कार बम विस्फोट में मारे जाने की घटना की कड़ी निंदा की है। उस हमले में 10 से अधिक नागरिक भी मारे गए थे। यूनेस्को महानिदेशक आद्रे अजोले ने गुरूवार को जारी एक बयान में कहा“ मै श्री सालाद, उनके कार चालक अब्दीकादिर हासन युसूफ और दो अंगरक्षकों मोहम्मद दुबाद गाजाओ तथा इब्राहिम मोहादियान तथा अन्य नागरिकों की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। इस तरह की घटनाओं पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए।” गौरतलब है कि श्री सालाद यूनीवर्सल टेलीविजन के एक मशहूर शो के प्रस्तोता थे और 22 दिसंबर को मोगादिशु के राष्ट्रपति आवास के समीप एक सैन्य नाके के पास जबर्दस्त कार बम विस्फोट में ये सभी लोग मारे गए थे।