यहां बन रही केकड़े जैसी इमारत, सोशल मीडिया में तस्वीरें हुई वायरल

asiakhabar.com | November 5, 2017 | 1:38 pm IST
View Details

crab building 04 11 2017

बीजिंग। चीन में अक्सर अजीबो-गरीब चीजें होती रहती हैं। इस बार भी यहां एक ऐसी इमारत की तस्वीरें वायरल हो रहीं है जिन्हें देखकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे।

दरअसल चीन के जियांगसू प्रांत में यांगचेंग झील के तट पर केकड़े जैसी दिखने वाली एक बड़ी इमारत का निर्माण किया जा रहा है। चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के अनुसार, 75 मीटर लंबी और 16 मीटर ऊंची स्टेनलेस स्टील से बनी यह इमारत तीन मंजिला होगी।

इस इमारत का उपयोग रहने के लिए नहीं बल्कि कमर्शियल बिल्डिंग के रूप में होगा। इमारत में लोगों के लिए मनोरंज के अलावा खाने-पीने की सुविधाएं भी होंगी।

इस इमारत का निर्माण मार्च में शुरू हुआ था और अगले साल की दूसरी छमाही में इसके खुलने की उम्मीद है।

बैक्सीयुआन मैनेजमेंट कंपनी के जनरल मैनेजर झाओ जियानलिन ने बताया कि यह इमारत क्रैब कल्चर और बाकेंग शहर के इतिहास को दर्शाने में मदद कर सकती है। बाकेंग शहर एक झील के किनारे स्थित है। हर साल यांगचेंग झील में 2,000 टन से अधिक चीनी मिटन केकड़े पकड़े जाते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *