यहां एक मामूली तोरई बन गई दूसरे विश्व युद्ध का विनाशकारी बम, मचा हड़कंप

asiakhabar.com | November 7, 2017 | 5:20 pm IST
View Details

बर्लिन। तोरई वैसे तो खाने के काम आती है लेकिन जर्मनी में यही तोरई एक विनाशकारी बम बन गई। इसकी खबर मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया और पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया। काफी कोशिशों के बाद आखिरकार यह सच सामने आया कि वास्तव में यह कोई बम नहीं बल्कि महज एक आम तोरई है।

खबरों के अनुसार जर्मनी में एक शख्स के गार्डन में 16 इंच लंबी और 5 किलो वजनी को चीज नजर आई। काले रंग की दिख रही यह चीज पहली नजर में तोरई लगी लेकिन शख्स को याद आया कि उसके गार्डन में तोरई की कोई बेल है ही नहीं।

इसके बाद उसे लगा कि यह दूसरे विश्व युद्ध का कोई बम हो सकता है। यह बात दिमाग में आते ही उसके होश फाख्ता हो गए क्योंकि वो बम जिंदा लग रहा था और शख्स को डर था कि कहीं वो अभी ना फट जाए। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने उसकी जांच की तो पाया कि वास्तव में वो बम नहीं बल्कि एक तोरई ही थी जो देखने में बम की तरह नजर आ रही थी।

दरअसल यह सब इसलिए हुआ क्योंकि जर्मनी में अब भी जमीन के नीचे दबे दूसरे विश्व युद्ध के बम अक्सर निकल आते हैं, ऐसे में लोगों का डरना सहज है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *