जिनेवा । यमन के तट के पास एक नौका डूबने से उसपर सवार करीब 100 लोगों में से 46 डूब गए , जबकि 16 लापता बताये जा रहे हैं । संयुक्त राष्ट्र प्रवासी एजेंसी ने बताया कि तस्करों की एक नौका से कम से कम 100 लोग मंगलवार की रात सोमालिया से रवाना हुए। एजेंसी का कहना है कि वह पूरी रात यात्रा करते रहे और स्थानीय समायानुसार सुबह करीब पांच बजे अदन की खाड़ी के पास नौका पलट गयी। उसका कहना है , ‘‘अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संस्था (आईओएम) के कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार 46 लोग डूब गए हैं जिनमें 37 पुरूष और नौ महिलाएं शामिल हैं । इसके अलावा नौका हादसे में 16 लोग लापता हैं , जिन्हें मृत मान लिया गया है। माना जा रहा है कि ये सभी लोग इथियोपिया के रहने वाले थे ।