बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी
अनौपचारिक वार्ता करने के लिए शुक्रवार की सुबह भारत के लिए रवाना हुए। दोनों के बीच यह मुलाकात
दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में होगी। शी दोपहर को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचेंगे।शाम के वक्त
वह मोदी से मुलाकात करेंगे और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मामल्लापुरम में कई मुद्दों पर बातचीत
करेंगे। रात तक चलने वाली बैठक के बाद दोनों नेता चर्चाओं को जारी रखने के लिए शनिवार को दोबारा
मिलेंगे। चीन के राष्ट्रपति शनिवार की दोपहर ही नेपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। यह शी और मोदी के
बीच दूसरी अनौपचारिक मुलाकात होगी। दोनों के बीच इस तरह की पहली मुलाकात पिछले साल चीन के
शहर वुहान में हुई थी और इस बैठक का नतीजा यह रहा था कि 2017 के डोकलाम विवाद के बाद दोनों
देश के संबंध सामान्य हो गए थे। चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने खबर दी कि शी आज
सुबह चेन्नई के लिए रवाना हुए। उनके साथ इस दौरे पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन (सीपीसी) के
पदाधिकारी डिंग शुएशियांग, यांग जिएची तथा विदेश मंत्री वांग यी और चाइनीज पीपुल्स पॉलिटिकल
कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस की नेशनल कमिटी के उपप्रमुख ही लीफेंग भी आ रहे हैं। वार्ता के दौरान कोई
समझौता होने की उम्मीद नहीं है।