मोदी के दोबारा सत्ता में आने पर निकल सकता कश्मीर समस्या का हल : इमरान

asiakhabar.com | April 10, 2019 | 5:52 pm IST
View Details

इस्लामाबाद। पिछले कुछ महीने से खराब चल रहे भारत और पाकिस्तान के रिश्ते के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि अगर नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में आते हैं तो दोनों देशों के बीच शांति बहाली की संभावना बढ़ेगी। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री खान ने यह भी कहा कि अगर भारत में अगली सरकार कांग्रेस की अगुवाई में बनती है तो पाकिस्तान के साथ कश्मीर मुद्दे पर वह कमजोर साबित हो सकती है और इस मसले को हल करने से पीछे हट सकती है। विदेशी पत्रकारों के एक समूह के साथ एक साक्षात्कार में खान ने कहा कि भाजपा के सत्ता में लौटने पर कश्मीर मुद्दे का हल निकल सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नरेंद्र मोदी के शासन में कश्मीर ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में मुसलमान बड़े पैमाने पर अलगाव महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ”’ जिस तरह भारत में मुस्लिम सोच पर हमले किए जा रहे हैं वह मैं कभी सोच भी नहीं सकता था। इमरान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तरह डर और राष्ट्रवाद का माहौल बनाकर चुनाव जीतने की कोशिश में लगे हैं। ’’ प्रधानमंत्री खान ने कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में कई दशकों से चले आ रहे उस विशेष कानून में बदलाव का प्रस्ताव रखा है जिसके तहत राज्य में बाहरी लोगों के संपत्ति खरीदने पर पाबंदी है। यह चिंताजनक है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *