मापुटो। मोजाम्बिक के डेलगाडो प्रांत में संदिग्ध इस्लामिक विद्रोहियों ने घात लगाकर
एक मालवाहक ट्रक पर हमला कर दिया। इस हमले में 16 लोगों की मौत हो गई। हमलावरों ने ट्रक पर
कुछ विस्फोटक पदार्थ फेके और आग लगा दी। यह जानकारी शनिवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक वाहन में आठ लोगों की मौत हो गई और सात लोग मौके पर मृत
पाए गए। साथ ही 10 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हे हेलिकॉप्टर के जरिए पेंबा के एक अस्पताल में भर्ती
कराया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक मई में कुल 14 हमले हुए हैं। इन हमलों में 40 से अधिक मौत हुई
हैं। उल्लेखनीय है कि पुलिस और सेना की मौजूदगी के बाद भी विद्रोही रोजाना गांव में हमले करते हैं।
घरों में आग लगाते हैं और स्थानीय लोगों को मार देते हैं।