हेग। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने ‘यूरोपीय संप्रभुता’ के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इससे ही यूरोप की पहचान जुड़ी हुई है। श्री मैक्रॉन ने नीदरलैंड के प्रमुख शहर हेग के अमारे थिएटर में अपने भाषण के दौरान कहा कि यूरोपीय संप्रभुता की अवधारणा ‘बेहद महत्वपूर्ण’ है। उन्होंने कहा, “पहचान और संप्रभुता आपस में जुड़े हुए हैं। यदि आप अपनी संप्रभुता को खोना स्वीकार करते हैं, यदि आप अन्य शक्तियों पर निर्भर रहना स्वीकार करते हैं, तो आप स्वयं को ऐसी स्थिति में डाल देते हैं कि आप अपने लिए निर्णय न लें और अपनी स्वयं की पहचान को बनाए रखने और विकसित करने के अधिकारी नहीं हों।”
श्री मैक्रॉन ने कहा कि इसका अर्थ है कि इस विश्व के नाटकीय विकास का मात्र एक साक्षी होने के बजाय हमें अपने भागीदारों को चुनने और अपने भाग्य को स्वयं आकार देने में सक्षम होना चाहिए। उन्होंने कहा, “महामारी और युद्ध ने हमें अभी यह पता लगाने के लिए प्रेरित किया है कि यदि हम अपनी यूरोपीय पहचान को संरक्षित करना चाहते हैं तो हमें अपनी निर्भरता कम करनी होगी।” श्री मैक्रॉन डच राजा विलेम-अलेक्जेंडर के निमंत्रण पर मंगलवार को नीदरलैंड की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर पहुंचे हैं। डच रॉयल्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, श्री मैक्रॉन की यात्रा ‘दोनों देशों के बीच उत्कृष्ट संबंधों की पुष्टि करेगी’। विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों देश खुली अर्थव्यवस्था को संरक्षित करते हुए यूरोपीय रणनीतिक स्वायत्तता की दिशा में एक साथ काम कर रहे हैं, जो यूरोपीय संघ की सुरक्षा को बढ़ायेगा और इसे कम निर्भर बनायेगा।