मेलबर्न ने लॉकडाउन बढ़ाया, सिडनी में टीका लगवा चुके लोगों को मिल सकती है पाबंदियों से छूट

asiakhabar.com | August 11, 2021 | 5:44 pm IST

वेबवार्ता
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेलबर्न ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के
लिए बुधवार को लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी जबकि सिडनी में डेल्टा स्वरूप के फैलने के बावजूद प्राधिकारियों ने
कहा कि वे उन निवासियों को पाबंदियों में छूट देने पर विचार कर रहे हैं जिन्होंने टीका लगवा लिया है।
ऑस्ट्रेलियाई शहरों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाए गए जो सफल रहे। लेकिन
अत्यधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप देश में नयी चुनौतियां पैदा कर रहा है जहां टीकाकरण की दर कम है।
विक्टोरिया राज्य की सरकार ने बुधवार को कहा कि मेलबर्न का छठा लॉकडाउन 19 अगस्त के अंत तक दूसरे
हफ्ते के लिए बढ़ाया जाएगा। शहर में 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 20 नए मामले आए हैं।
विक्टोरिया के प्रमुख डेनियल एंड्रयूज ने कहा, ‘‘यह बहुत चुनौतीपूर्ण है। मैं जानता हूं कि प्रत्येक विक्टोरिया निवासी
चाहेंगे कि उनके काम चलते रहें, वे आजादी चाहेंगे जो डेल्टा स्वरूप के कारण संभव नहीं है। अगर हम गतिविधियां
खोलने की अनुमति देते हैं तो मामले उतने ही बढ़ जाएंगे जितने कि अभी सिडनी में हैं।’’
ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी में बुधवार को संक्रमण के 344 नए मामले आए। संक्रमण के सबसे अधिक
356 मामले मंगलवार को सामने आए थे। रातभर में कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हो गयी।
सिडनी में 26 जून को लगाए गए लॉकडाउन की अवधि 28 अगस्त को खत्म होनी है लेकिन संक्रमण के प्रसार पर
काबू पाने की उम्मीदें फीकी पड़ रही हैं।
बहरहाल, न्यू साउथ वेल्स की प्रमुख ग्लेडी बेरेजिकलियान ने कहा कि सितंबर से 50 लाख की आबादी वाले शहर
के कुछ हिस्सों में उन निवासियों को पाबंदियों से छूट मिल सकती है जिन्होंने टीका लगवा लिया है।

नया परिवर्तन-मानचित्रण उपकरण मजबूत कोविड बूस्टर, सार्वभौमिक टीके उपलब्ध करा सकता है
वाशिंगटन, 11 अगस्त (वेबवार्ता)। अनुसंधानकर्ताओं ने एक नया मंच विकसित किया है जो सार्स-सीओवी-2 में रोग
प्रतिरोधक तंत्र से बच निकलने वाले सामान्य परिवर्तनों की तेजी से पहचान कर सकता है और बताएगा कि कौन से
एंटीबॉडीज कोविड-19 के लिए जिम्मेदार वायरस के प्रसारित स्वरूपों के खिलाफ प्रभावी हो सकते हैं।
यह अनुसंधान न सिर्फ कोविड-19 के लिए सार्वभौमिक टीकों का बल्कि संभवत: इंफ्लुएंजा, एचआईवी और अन्य
घातक वैश्विक वायरसों के खिलाफ टीकों का भी मार्ग प्रशस्त करेगा

अध्ययन के मुख्य लेखक, अमेरिका के कोलोराडो बोल्डर यूनिवर्सिटी के सहयोगी प्राध्यापक टिमॉथी व्हाइटहेड ने
कहा, “हमने एक भविष्यवाणी उपकरण विकसित किया है जो आपको समय से पहले बता सकता है कि कौन से
एंटीबॉडी वायरस के संचारी उप-प्रकारों के खिलाफ प्रभावी होने जा रहे हैं।”
व्हाइटहेड ने कहा, “लेकिन इस तकनीक के निहितार्थ अधिक गहरे हैं: यदि आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि
किसी एक मौसम में वायरस के स्वरूप क्या होंगे, तो आप उस क्रम से मेल खाने के लिए टीका लगवा सकते हैं जो
इस मौसमी परिवर्तन को टाल देगा।”
अनुसंधानकर्ताओं ने सार्स-सीओवी-2 के कुछ वायरल स्पाइक प्रोटीन को अपनी सतह पर व्यक्त करने के लिए
बेकिंग यीस्ट (खमीर) का आनुवंशिक रूप से संशोधित संस्करण विकसित किया, जिसके साथ वे होने वाले उन
परिवर्तनों को खाका तैयार कर सकते हैं जो वायरस को बेअसर करने वाले एंटीबॉडीज से बच जाते हैं।
व्हाइटहेड ने कहा कि परिणामी मानचित्र कोविड-19 के गंभीर मामलों वाले रोगियों के लिए अधिक प्रभावी बूस्टर
टीके और अनुरूप एंटीबॉडी उपचार के विकास को दर्शा सकता है।
यह अध्ययन ‘सेल रिपोर्ट्स’ जर्नल में मंगलवार को प्रकाशित हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *