मेक्सिको सिटी। पूर्वी मेक्सिको के वेराक्रूज राज्य में बुधवार को टूरिस्टों से भरी एक
बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 21 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 30 लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी
गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार चैनल अल जरीरा की रिपोर्ट के मुताबिक टूरिस्टों से भरी
बस की मिनी ट्रक के साथ टक्कर हो गई। इससे बस में आग लग गई। बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर
पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। बचाव दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि डाउनहिल आते समय बस का
ब्रेक फेल हो जाने के कारण बस मिनी ट्रक में घुस गई जिस कारण दोनों में आग लग गई।
सिविल प्रोटेक्शन सर्विस के अध्यक्ष ग्वाडाल्यूप ओसर्नो ने बताया कि घटनास्थल पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स
ने 17 शव बरामद किए हैं जो बस यात्रियों के हैं। इसके अलावा मिनी ट्रक में सवार दो यात्रियों की मौत
हो गई। इसके अलावा दो लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।