महिला के खाते में अचानक आए 25 मिलियन डॉलर, तब उठाया यह कदम

asiakhabar.com | November 2, 2017 | 4:54 pm IST
View Details

aus woman  cleare 02 11 2017

केनबरा। सोचिए आपको कैसा महसूस होगा जब आपके बैंक एकाउंट में बिना किसी जानकारी के करोड़ो रुपये आ जाये और आपको यह पता न हो कि यह पैसा कहां से आया है। लेकिन हम जो आपको बताने जा रहे हैं वह एक सच्ची घटना है।

आस्ट्रेलिया में क्लारे वेनराइट नाम की महिला के साथ ठीक ऐसी ही घटना घटी। उसके बैंक एकाउंट में अचानक 24.5 मिलियन डॉलर जमा हो गये जबकि उसे यह पता नहीं था कि यह पैसा कहां से आया है।

यह घटना 24 अक्टूबर की है जब क्लारे को पता चला कि उनके एकाउंट में इतनी बड़ी राशि जमा की गई है। लेकिन क्लारे ने बिना किसी लालच के बैंक को इस घटना के बारे में सूचित किया। क्लारे एक सम्मानित वकील के पेशे से जुड़ी हुई हैं जिससे उन्हें इसके कानूनी दावपेंचों की जानकारी थी। उन्होंने इसमें से बिना एक भी रुपये खर्च किये बैंक को सूचना दी।

26 वर्षीय अश वकील के नेशनल आस्ट्रेलियन बैंक से सितंबर महीने में एक लेटर प्राप्त हुआ जिसमें उनको बताया गया कि उन्हें होम लोन के गारंटी के रुप में जमा 25102107 डॉलर वापस किये जा रहे हैं। जबकि यह राशि वास्तव में 2500 डॉलर होना चाहिए। इसके बाद यह पैसा उनके खाते में बैंक द्वारा जमा कर दिया गया।

क्लारे ने सोशल मीडिया पर उसकी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ” जब एनबीए बैंक आपका पूरा गांरटी का पैसा वापर कर दे और पुरस्कार के रुप में अलग से 25.5 मिलियन डॉलर दे…क्या आप देश को छोड़ देंगे?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *