मतभेदों के चलते वायरस प्रभावित अमेरिका के लिए एक हजार अरब डॉलर के पैकेज पर चर्चा में देरी

asiakhabar.com | March 21, 2020 | 4:07 pm IST
View Details

संयोग गुप्ता

वाशिंगटन। कोरोना वायरस के प्रकोप से अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए अमेरिकी सांसदों के
बीच एक हजार अरब डॉलर के आपात पैकेज पर अविलंब चर्चा हो रही थी लेकिन शुक्रवार रात तक किसी समझौते
पर पहुंचने की रिपब्लकिन पार्टी की समयसीमा से यह चर्चा चूक गई और बेनतीजा रही। सीनेट के सांसद त्वरित
समझौते की कोशिश में थे ताकि सोमवार को उस विधेयक पर अंतिम वोट कराया जा सके जिसका मकसद
अमेरिकी घरों को बड़ी संघीय राशि आवंटित करने के साथ ही उद्योगों को भी धन मुहैया कराने का था, लेकिन
डेमोक्रेट श्रमिकों के लिए ठोस संरक्षण और संकट से बर्बाद हुए परिवारों के लिए अधिक धन पर जोर दे रहे हैं।
डेमोक्रेट नेता चक शूमर ने कहा कि रिपब्लिकन पैकेज घोर आर्थिक संकट झेल रहे लाखों अमेरिकियों के लिए
“अपर्याप्त’’ था। सीनेट में बहुमत के नेता मिच मैक्कोनेल की तरफ से शुक्रवार रात की समय सीमा तय किए जाने
के बावजूद चर्चा किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी। सांसदों का कहना है कि वे सप्ताहांत में इस पर काम करेंगे
और शनिवार को किसी समझौते पर पहुंचने पर पहला प्रक्रियात्मक मतदान रविवार को हो सकता है। वार्ताकारों ने
राजकोष मंत्री स्टीवन म्नुचिन और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से व्यापक संघीय हस्तक्षेप पर समझौता करने के
संबंध में चर्चा की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *