बीजिंग। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी मई के अंत में चीन का दौरा करेंगे।
श्री ग्रॉसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “चीन, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक स्थायी सदस्य और वैश्विक शक्तियों में से एक के रूप में एक ऐसा देश है जिसका वक्तव्य ऐसी कई चीजों में महत्वपूर्ण है, जिनमें आईएईए की भी कुछ भूमिका होती है … जब हम वैश्विक अप्रसार संबंधी मुद्दों के बारे में बात करते हैं, बीजिंग के साथ मेरी चर्चा अपरिहार्य हो जाती है।”
उन्होंने कहा कि चीन की उनकी यात्रा ‘बहुप्रतीक्षित यात्रा’ है, क्योंकि चीन आईएईए के सबसे महत्वपूर्ण भागीदारों में से एक है और हर मामले, विशेष रूप से परमाणु मामलों में वैश्विक नेता है।”
श्री ग्रॉसी ने कहा कि वह यात्रा के दौरान चीन के कुछ महत्वपूर्ण परमाणु संयंत्रों का दौरा करेंगे। गौरतलब है कि यह 2019 में आईएईए के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से श्री ग्रॉसी की चीन की पहली यात्रा होगी।