लंदन। हम सभी ने बचपन में खूब शैतानियां की होंगी। मगर, कई बार ऐसा भी हुआ होगा जब शैतानियों के कारण परेशानी भी खड़ी हो गई होगी और इसके लिए आपको अफसोस भी हुआ होगा। कुछ ऐसा ही मामला साइप्रस में 11 साल के एक लड़के के साथ भी हुआ।
जाने क्या सोचकर उसने अपनी नाक के दोनों छेद में मैग्नेट यानी चुंबक डाल लिए। नाक में जाते ही वे आपस में चिपक गए और अलग-अलग नथुने में होने के बावजूद एक-दूसरे की तरफ खींचे और हड्डी को दबाने लगे। जल्द ही बच्चे को अपनी गलती का अहसास हो गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
हालांकि, सौभाग्य की बात यह रही कि डॉक्टर उन मैग्नेट्स को निकालने में कामयाब रहे। उन्होंने बच्चे की नाक के दोनों किनारों पर मैग्नेट लगाकर किसी तरह से बच्चे को बचाया। इस दौरान बच्चे की नाक से खून निकल रहा था।
इस विचित्र मामले को न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित किया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि जब बच्चे को यहां लाया गया था, तो उसकी नाक से खून निकल रहा था और उसे काफी दर्द हो रहा था। डॉक्टरों ने अपने मैग्नेट बच्चे की नाक के बाहरी हिस्सों में लगाकर नाक के छेद के अंदर फंसे चुंबक को निकाला।