भारत के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने पर अभी नहीं हुआ फैसला : कुरैशी

asiakhabar.com | August 30, 2019 | 5:40 pm IST

एजेन्सी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि भारत
के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि कोई भी फैसला सभी
पहलुओं पर विचार-विमर्श के बाद लिया जाएगा। कुरैशी ने अंग्रेजी अखबार डॉन की रिपोर्ट को सिरे से
खारिज कर दिया जिसमें भारत के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने के कयास लगाए गए थे।
नैशनल डेटाबेस ऐंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (नाद्रा) के दौरे पर आए कुरैशी ने बुधवार को पत्रकारों से
बातचीत में कहा कि हाल में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई, लेकिन प्रधानमंत्री
इमरान खान ही इस पर कोई अंतिम निर्णय लेंगे। कुरैशी का यह बयान विज्ञान एंव तकनीक मंत्री फवाद
चौधरी की मंगलवार को ट्विटर पर की गई घोषणा के बाद आया है। चौधरी के बयान में कहा गया था
कि पाकिस्तान भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र और अफगानिस्तात के लिए पाकिस्तान के रास्ते भारतीय
कारोबार मार्ग पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रहा है।
बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने फरवरी
में अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह से बंद कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने 27 मार्च को नई दिल्ली,
बैंकॉक और कुआलालांपुर की उड़ानों को छोड़ कर बाकी के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया था।
पाकिस्तान ने 15 मई को भारत जाने वाले विमानों के अपने हवाईक्षेत्र से गुजरने पर लगी रोक 30 मई
तक बढ़ा दी थी।
पाकिस्तान ने सभी असैन्य विमानों के लिए 16 जुलाई को हवाईक्षेत्र खोला था। जम्मू-कश्मीर के विशेष
दर्जे को खत्म करने और राज्य को 2 केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के फैसले के बाद से दोनों देशों के
बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान ने इस फैसले के विरोध में भारत के साथ राजनयिक संबंध सीमित
कर भारतीय उच्चायुक्त को वापस भेज दिया था। पाकिस्तान ने भारत के साथ कारोबार, रेल एवं बस
सेवा भी स्थगित कर दी थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *