नयी दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने बांग्लादेश के सेना प्रमुख से मुलाकात की। एक बयान में यह जानकारी दी गई। अपनी मुलाकात के दौरान दोनों सेना प्रमुखों ने एक दूसरे को स्मृति चिह्न भेंट किए। भारत और बांग्लादेश के सैनिकों ने पिछले साल नवंबर में मेघालय और मिजोरम में संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘संप्रीति-7’ में हिस्सा लिया था। यह दोनों देशों के बीच इस प्रकार का सातवां अभ्यास था।
भारत और बांग्लादेश की सीमा पर सैकड़ों अन्तर्वेश हैं। भारत के अन्तर्वेशों की संख्या 106 है जबकि बंगलादेश के अन्तर्वेशों की संख्या 92 है। बांग्लादेश के अन्तर्वेश भारत के पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, असम तथा मेघालय राज्यों में हैं।
2010 की जनगणना के अनुसार इन अन्तर्वेशों में कुल 51,549 लोग रहते हैं जिनमें से 37,334 भारतीय अन्तर्वेशों पर तथा 14,215 बांग्लादेशी अन्तर्वेशों पर रहते हैं।इन्हें न तो बांग्लादेश और न ही भारत अपना नागरिक मानने को तैयार है।भारत में मौजूद बांग्लादेशी छिटमहलों में भारत सरकार विकास के काम नहीं कर पाती और बांग्लादेश में मौजूद भारतीय छिटमहलों में वहां की सरकार। समस्या के समाधान के लिए लंबे समय से लगी दोनों सरकारें 162 ऐसे छिटमहलों की अदलाबदली के लिए तैयार हो गई हैं। जून 2015 के आरम्भ में भारतीय संसद में अदलाबदली को कानूनी जामा पहनाने के लिए अधिनियम पारित हो चुका है।