भारतीय मूल के वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार इदरीश बख्तियार का निधन

asiakhabar.com | May 30, 2019 | 4:57 pm IST
View Details

इस्लामाबाद/नई दिल्ली। भारतीय मूल के वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार इदरीश बख्तियार
का बुधवार को कराची में निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे। पत्रकारिता के अपने करियर में बख्तियार द
हेराल्ड सहित अन्य कई प्रसिद्ध संस्थाओँ से जुड़े रहे।
हृदय रोग से पीड़ित होने के कारण इदरीश बख्तियार को कुछ दिन पूर्व ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ
कार्डियोवैस्कुलर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान बुधवार को उनका निधन
हो गया।
बख्तियार ने द हेराल्ड में मुख्य संवाददाता के रूप में कार्य किया। इसके अलावा वे द स्टार, बीबीसी तथा
जियो टेलीविजन नेटवर्क जीयो टीवी के लिए भी काम कर चुके हैं। वे जंग अखबार के लिए कालम भी
लिखते थे।
पाकिस्तान सरकार ने दो साल पहले उन्हें 'द प्राइड ऑफ परफार्मेंस अवार्ड' (तमगा-ए-हुस्न-ए-करकरदगी)
से सम्मानित किया था। उल्लेखनीय है कि इदरीश बख्तियार का परिवार भारत के राजस्थान के अजमेर
से पाकिस्तान के हैदराबाद प्रांत में जाकर बस गया था। उन्होंने अपने पत्रकारिता के करियर की शुरूआत
डेली इंडस टाइम्स हैदराबाद से की। इसके बाद वे कराची चले गए, जहां उन्होंने विभिन्न मीडिया संस्थानों
में कार्य किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *