न्यूयॉर्क। भारतीय मूल के एक डॉक्टर ने पेरिस से न्यूयॉर्क जा रहे विमान में डिलेवरी करवाई। जब बच्चे का जन्म हुआ, तब एयर फ्रांस का विमान 35 हजार फीट की ऊंचाई पर था। महिला ने विमान में स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 27 वर्षीय डॉ सिज हेमल ने नई दिल्ली से अपनी यात्रा शुरू की थी।
वह अमेरिका के क्लीवलैंड स्थित क्लीनिक्स ग्लिकमैन यूरोलॉजिकल एंड किडनी इंस्टीट्यूट के यूरोलॉजी विभाग (किडनी और मूत्र संबंधी) में दूसरे वर्ष के छात्र हैं। नई दिल्ली से यात्रा शुरू करने के बाद हेमल पेरिस रुके और वहां से न्यूयॉर्क रवाना हो गए। उड़ान के दौरान विमान में सवार 41 वर्षीय महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। तभी चालक दल सदस्यों ने यात्रियों से पूछा कि क्या उनमें से कोई डॉक्टर है जो महिला की मदद कर सके।
विमान में सवार यूरोलॉजिस्ट डॉ हेमल मदद के लिए आगे आए जिसके बाद उन्होंने महिला की सफल डिलेवरी करवाई। विमान में सवार फ्रांस की एक डॉक्टर स्टेफनी ओर्तोलन व चालक दल सदस्यों ने हेमल की मदद की। उन्होंने बताया कि महिला की मदद के लिए समय कम था। विमान की आपात लैंडिंग में भी अमेरिकी एयरबेस पहुंचने में दो घंटे का समय लग जाता। इसलिए उन्होंने उड़ान के दौरान ही डिलेवरी करवाने का फैसला लिया।
बच्चे की गर्भनाल काटने और बांधने के लिए हेमल ने जूते के फीते का इस्तेमाल किया। खुशी जाहिर करते हुए हेमल ने कहा, “मैं पहली बार फर्स्ट क्लास में यात्रा कर रहा था। यह बात बताकर मैं अपने माता-पिता को हैरान करना चाहता था। तभी मुझे इस अद्भुत अनुभव से गुजरने का मौका मिला जिसे मैं जिंदगी भर याद रखूंगा।”
हेमल मूल रूप से यूरोलॉजी के क्षेत्र में काम करते हैं लेकिन मेडिकल स्कूल में उन्हें सात बच्चों की डिलेवरी करवाने का अनुभव है। हालांकि पहली बार उन्होंने विमान में डिलेवरी करवाई। बताया गया कि एयर फ्रांस ने हेमल को प्रोत्साहन के तौर पर एक ट्रैवल वाउचर और शैंपेन की बोतल भेंट की।