लंदन। भारतीय मूल के हैरी अटवाल को इस साल के “प्राइड ऑफ बर्मिंघम” सम्मान के लिए चुना गया है। उत्तर-पश्चिम बर्मिंघम के ग्रेट बार एरिया में प्रोजेक्ट मैनेजर हैरी अटवाल वही शख्स हैं, जिन्होंने बार्सिलोना आतंकी हमले में सात साल के एक बच्चे की जान बचाने के लिए अपने जीवन को संकट में डाल दिया था।
पिछले साल अगस्त में बार्सिलोना के प्रसिद्ध लास रामब्लास पर्यटन स्थल पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सैकड़ों घायल हुए थे। हमले के समय हैरी अपनी बहन किंडे डेर सहित परिजनों और मित्रों के साथ छुट्टियां बिताने स्पेन गए हुए थे। हमले में घायल सात साल के जूलियन अलेसांद्रो कैडमैन को बचाने के लिए हैरी दौड़े।
उन्होंने पुलिस के उस निर्देश की परवाह भी नहीं की, जिसमें इलाके को खाली करने को कहा गया था। कैडमैन के पास ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया की दोहरी नागरिकता थी। हालांकि कैडमैन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, लेकिन उसके परिवार ने हैरी के प्रयास के लिए उनका शुक्रिया अदा किया था।
बर्मिंघम मेल से हैरी अटवाल ने कहा, “मैं एक सिख हूं। सिख धर्म में यह मेरा कर्तव्य है कि यदि कोई चोटिल है या किसी को धमकाया जा रहा है तो मैं उसकी मदद के लिए आगे आऊं।”