लंदन। ब्रिटेन की सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के वैसे करीब 16,000 नए मामलों
के संबंध में जांच शुरू की है जो तकनीकी खामी की वजह से दर्ज नहीं किए जा सके थे। इस विफलता से महामारी
को फिर से बढ़ने का मौका मिल सकता है जिसके बारे में आलोचकों का कहना है कि तब स्थिति अनियंत्रित हो
सकती है। स्वास्थ्य मंत्री मैट हनकॉक ने सांसदों को सोमवार को बताया कि यह समस्या ‘फाइलों के स्वचालित
आदान-प्रदान’ की वजह से जुड़ी है। ऐसा माना जा रहा है कि यह समस्या जांच और संक्रमण के पता लगाने वाले
कार्य से जुड़ी एक्सेल स्प्रेडशीट में फाइल आकार की तय सीमा से संबंधित है। हनकॉक ने कहा, ‘‘ यह एक गंभीर
मामला है और इसकी पूरी तरह से जांच की जा रही है। यह जरूरी है कि इसे ठीक करने के लिए साथ काम करें
और यह सुनिश्चित करें कि यह दोबारा न हो।’’ हाउस ऑफ कॉमन्स के सामने हनकॉक तब उपस्थित हुए हैं जब
सप्ताहांत यह बात सामने आई कि 25 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच में 15,841 मामले दर्ज नहीं किए गए थे।