लंदन। भारतीय बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये कर्ज नहीं चुका पाने के मामले में भगोड़ा घोषित किये गए विजय माल्या की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। पिछले हफ्ते ब्रिटेन की अदालत ने उसकी संपत्तियों को फ्रीज कर दिया था। लंदन की कोर्ट ने भारतीय अदालत के फैसले को मानते हुए यह निर्देश दिया था। अब उसकी ये संपत्तियां अप्रैल 2018 तक फ्रीज रहेंगी।
दरअसल, ब्रिटिश हाई कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई की तिथि 11 अप्रैल, 2018 पड़ी है। मालूम हो, धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग के आरोप में ब्रिटेन की एक कोर्ट में भारतीय कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण का मुकदमा चल रहा है।
ब्रिटिश हाई कोर्ट में जमा किये गए दस्तावेजों के अनुसार, 61 वर्षीय माल्या के खिलाफ 13 भारतीय बैंकों द्वारा दायर किये गए मुकदमे पर अगले साल अप्रैल में सुनवाई होगी। वहीं प्रत्यर्पण मामले में कुछ सप्ताह बाद जनवरी के मध्य में सुनवाई होनी है।
इस साल अप्रैल में प्रत्यर्पण वारंट पर स्काटलैंड पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का बाद माल्या को 650,000 पौंड के बांड पर जमानत मिली थी। यह अभी बरकरार है।