बेलारूस अधिकारियों ने देश के प्रमुख पत्रकार संघ को गैरकानूनी घोषित किया

asiakhabar.com | July 22, 2021 | 5:28 pm IST
View Details

एजेंसी

कीव (यूक्रेन)। बेलारूस में अधिकारियों ने देश के प्रमुख पत्रकार संघ को गैरकानूनी घोषित कर
दिया है, जो पूर्व सोवियत राष्ट्र के स्वतंत्र मीडिया और नागरिक समाज कार्यकर्ताओं पर की जा रही एक व्यापक
कार्रवाई का हिस्सा है। न्याय मंत्रालय ने बुधवार को देश की शीर्ष अदालत से कहा कि कार्यालय पट्टा दस्तावेजों में
कथित खामियों के मद्देनजर ‘बेलारुसियन एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट’ (बीएजे) को बंद किया जाए। वहीं, बीएजे ने
कहा कि वह शिकायतों का जवाब देने के लिए आवश्यक दस्तावेज इसलिए उपलब्ध नहीं करा सका, क्योंकि पिछले
सप्ताह पुलिस की छापेमारी के बाद से उसका मुख्यालय सील है। एसोसिएशन के अध्यक्ष आंद्रेई बास्टुनेट्स ने कहा,
‘‘यह पूरी तरह से खत्म कर देने का अभियान है। न्याय मंत्रालय मर्यादा बनाए रखने की कोशिश भी नहीं कर रहा।
भले ही स्थिति निराशाजनक लगती है, हम कानूनी तरीकों से बीएजे का बचाव करेंगे।’’ एसोसिएशन की स्थापना
1995 में की गई थी और अभी 1,204 पत्रकार इसके सदस्य हैं। यह बेलारूस में सबसे बड़ा और सबसे सम्मानित
मीडिया संघ है और ‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स’ का सदस्य है। बीएजे ने कहा कि अधिकारियों ने
पिछले दो सप्ताह में मीडिया कार्यालयों तथा पत्रकारों के घर पर 67 छापे मारे हैं, जबकि 31 पत्रकारों को हिरासत
में लिया गया। गौरतलब है कि बीएजे को बंद करने का कदम देश में स्वतंत्र मीडिया पर लगातार किए जा रहे
हमलों के बीच उठाया गया है। बेलारूस के तानाशाह राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको के अगस्त 2020 में छठी बार
चुने जाने के बाद से ही मीडिया और सरकार के बीच विवाद जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *