बेंगलुरु जा रहा नेपाल एयरलाइंस का विमान काठमांडू लौटा, पक्षी के टकराने का अंदेशा

asiakhabar.com | May 28, 2023 | 11:48 am IST

बेंगलुरु:बेंगलुरु जा रहे नेपाल एयरलाइंस के एक विमान से शनिवार को कथित तौर पर एक पक्षी टकरा गया, जिसके बाद विमान को यहां त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (टीआईए) पर लौटना पड़ा। पक्षी के टकराने से संभवत: विमान के दाहिने विंग के ब्लेड क्षतिग्रस्त हो गए थे। टीआईए के प्रवक्ता टेकनाथ सितौला के अनुसार, नेपाल एयरलाइंस का ए320 विमान त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित तरीके से उतर गया और तकनीशियन इसकी जांच कर रहे हैं। समाचार पोर्टल ‘नेपाल न्यूज’ ने बताया कि विमान ने अपराह्न 1:45 बजे टीआईए से उड़ान भरी, लेकिन उसे 25 मिनट बाद उसी हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा।अधिकारियों ने बताया कि विमान के दाहिने विंग के ब्लेड क्षतिग्रस्त हो गए। ‘हिमालयन टाइम्स’ अखबार ने टीआईए के सूत्रों के हवाले से बताया कि उड़ान आरए-225 के यात्रियों ने तेज आवाज सुनने की सूचना दी। सितौला ने कहा, ‘‘उड़ान भरने के दौरान पक्षी के टकराने का संदेह होने पर विमान को काठमांडू की ओर मोड़ दिया गया।’’ ‘नेपाल न्यूज’ के मुताबिक, यात्रियों को दूसरे विमान में स्थानांतरित करने की व्यवस्था की गई। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि यात्री टीआईए से दूसरे विमान से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं। ए320 विमान में अधिकतम 180 यात्री बैठ सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *