बोस्टन। हार्वर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने नरम एक्सो सूट विकसित किये हैं जो सैनिकों, दमकलकर्मियों और बचावकर्मियों को देर तक बिना थके मुश्किल हालात में काम करने में मदद करेगा। यह सूट चलने आदि में दिक्कत और दर्द जैसी बढ़ती उम्र संबंधी परेशानियों से जूझ रहे बुजुर्गों को भी चलने में मदद करेगा।वैज्ञानिकों का कहना है कि सूट पहनने के बाद जब व्यक्ति चलना शुरू करता है तो सूट के भीतर लगी मशीनें उसकी क्षमता का आकलन करती हैं और उसके अनुसार नियंत्रक मानकों का समायोजन करती हैं। इससे बेहतर परिणाम मिलते हैं। सूट स्वचालित तरीके से स्वयं को व्यक्ति के अनुसार ढाल लेता है। सूट के बारे में विस्तृत जानकारी जर्नल ऑफ न्यूरोइंजीनियरिंग एंड रिहैबिलिटेशन में प्रकाशित हुई है।