बाइडन, हैरिस ने 1900 अरब डॉलर के कोविड-19 राहत पैकेज पर 10 रिपब्लिकन सीनेटरों से मुलाकात की

asiakhabar.com | February 2, 2021 | 2:54 pm IST

गौरव त्यागी

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कोविड-
19 वैश्विक महामारी से प्रभावित अमेरिकियों के लिए 1900 अरब डॉलर के राहत पैकेज पर चर्चा करने के
लिए 10 रिपब्लिकन सीनेटरों के साथ बैठक की है। अमेरिका में कोविड-19 के कारण 4,43,000 से अधिक
लोगों की मौत हुई है और दो करोड़ 60 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। व्हाइट हाउस के ओवल
कार्यालय में सोमवार को हुई यह बैठक करीब दो घंटे चली, लेकिन इसमें किसी तरह का नतीजा नहीं निकला।
सीनेटर सुसन कॉलिन्स ने बैठक के बाद व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति
और उनके कुछ प्रमुख सहयोगियों के साथ दो घंटे की बहुत उपयोगी, सौहार्दपूर्ण बैठक की जिसमें कोविड-19
राहत पैकेज संबंधी आगामी कदमों पर चर्चा की गई।’’ व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि
समूह ने इस पीढ़ी के सबसे बड़े स्वास्थ्य एवं आर्थिक संकट से जूझ रहे अमेरिकी लोगों की मदद करने की
इच्छा व्यक्त की। साकी ने कहा कि राष्ट्रपति ने यह उम्मीद भी जताई कि अमेरिकी राहत योजना को मजबूत
बनाने के उपायों को लेकर समूह चर्चा जारी रख सकता है और साझा सहमति वाले मुद्दों को लेकर हम आगे
बढ़ सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *