संयुक्त राष्ट्र। बांग्लादेश की विपक्षी पार्टियों की पिछले दस वर्षो में पहली बार चुनाव में भागीदारी की सराहना करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सभी दलों से चुनाव संबंधी अपनी शिकायतों का शांतिपूर्ण तरीके से निपटारा करने का आह्वान किया है। गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिक ने सोमवार को एक बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र रविवार को बांग्लादेश में हुए चुनाव में हिंसक घटनाओं और अनियमितताओं की खबरों के बारे में जागरुक है। उन्होंने कहा, `हमें चुनाव अभियान और चुनाव के दिन उम्मीदवारों और मतदाताओं के मारे जाने और घायल होने का दुख है। लोगों और संपत्ति के प्रति हिंसा और हमले स्वीकार्य नहीं हैं।`उन्होंने साथ ही कहा, `हम सभी दलों से चुनाव संबंधी शिकायतों को शांतिपूर्ण और वैध तरीके से निपटाने का आग्रह करते हैं।` चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी पार्टी ने 300 में से 288 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की है।