बहरीनः स्टेडियम में गूंजा मोदी-मोदी, टॉर्च जलाकर लोगों ने किया स्वागत

asiakhabar.com | August 25, 2019 | 5:52 pm IST
View Details

मनामा/नई दिल्ली। बहरीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब लोगों को संबोधित करने
पहुंचे तो स्टेडियम विशाल जनसमूह से भरा हुआ था। पीएम मोदी को सामने देख लोग रोमांच से भर
गए। उत्साह ऐसा था कि हर कोई मोबाइल की टॉर्च जलाकर स्वागत करने लगा। नजारा ऐसा कि जैसे
स्टेडियम में हजारों जुगनू घूम रहे हों। पूरे स्टेडियम में मोदी-मोदी की आवाज गूंजने लगी। पीएम मोदी
ने खुद इसे लेकर एक विडियो भी ट्वीट किया, जिसमें यह भव्य नजारा देखा जा सकता है। पीएम मोदी
ने भी स्टेज पर घूमकर जनसमूह का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बहरीन के साथ केवल
कारोबार ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक और भावनात्मक संबंध रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिंधु घाटी और सुमेरु
के बीच के संबंधों को हमें नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। पीएम मोदी ने कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते
हुए कहा कि वह श्रीनाथ मंदिर जाएंगे और उसके जीर्णोद्धार के काम का उद्घाटन भी करेंगे। पीएम मोदी
ने कहा कि वहां के प्रधानमंत्री ने भारतीय लोगों की प्रशंसा की है। पीएम मोदी ने कहा, 'आप लोगों की
प्रशंसा सुनकर मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। आपके संस्कारों की प्रशंसा पूरी दुनिया में होती है।'
उन्होंने बहरीन में बसे भारतीयों से भारत भ्रमण की अपील की और साथ ही जल प्रबंधन में सहयोग का
आग्रह किया। प्रधानमंत्री अपने भाषण के दौरान भावुक हो गए और बोले, 'मैं कर्तव्यों में बंधा हुआ हूं। मैं
यहां दूर बैठा हूं और वहां मेरा दोस्त अरुण देह छोड़ गया। कुछ दिन पहले बहन सुषमा भी हमें छोड़कर
चली गई। यह बेहद दुख के क्षण हैं और मैं दुख को दबाए हुए आपसे बात कर रहा हूं।'


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *